वाशिंगटन, 10 अगस्त . स्थानीय मीडिया के अनुसार बाल्टीमोर के एक मोहल्ले में हुई सामूहिक गोलीबारी में पांच साल की बच्ची सहित छह लोग घायल हो गए.
एबीसी न्यूज ने बाल्टीमोर Police कमिश्नर रिचर्ड वर्ली के हवाले से बताया कि गोलीबारी Saturday को स्थानीय समयानुसार रात 8:50 बजे (00:50 जीएमटी) से कुछ समय पहले हुई. घटना के समय लोग स्पाउल्डिंग और क्वींसबेरी एवेन्यू के चौराहे के पास खाने के लिए इकट्ठा हुए थे.
गोलीबारी में घायल हुए लोगों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है और उसकी सर्जरी की जा रही है. Police ने अब तक संदिग्ध शूटर या शूटरों के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है.
इसके अलावा, न्यूयॉर्क सिटी Police विभाग (एनवाईपीडी) ने बताया कि टाइम्स स्क्वायर पर हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल भी हुए हैं.
एनवाईपीडी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक 17 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया गया है और एक बन्दूक बरामद की गई है.
गोलीबारी शहर के 44वीं स्ट्रीट और सेवेंथ एवेन्यू के चौराहे पर सुबह लगभग 1:20 बजे (05:20 जीएमटी) हुई.
social media पर वीडियो में गोलीबारी के बाद लोग घटनास्थल से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं Police एक वाहन को घेरकर जमीन पर पड़े घायलों को बचाने की कोशिश कर रही है.
कथित तौर पर एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
यह घटना जुलाई में मैनहट्टन के एक कार्यालय टॉवर में हुई घातक गोलीबारी के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें चार लोग मारे गए थे.
इससे पहले 28 जुलाई, 2025 को, एक बंदूकधारी ने न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन में एक ऑफिस टावर के अंदर चार लोगों की हत्या कर दी और छह अन्य को घायल कर दिया था. उसके बाद उसने खुद को गोली मार ली थी.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, शेन तमुरा नाम के 27 वर्षीय बंदूकधारी ने शाम लगभग 6 बजे (2200 जीएमटी) गोलीबारी की और अपनी ही गोली से मारा गया. बाद में मेयर एरिक एडम्स ने इसकी पुष्टि की.
–
एससीएच/केआर