बरेली में दिशा पाटनी के पिता के घर पर फायरिंग, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

बरेली, 12 सितंबर . उत्तर प्रदेश के बरेली में Bollywood Actress दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के घर पर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सिविल लाइंस में स्थित इस आवास पर तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास गोलीबारी हुई, जिससे परिवार दहशत में है. घटनास्थल के आसपास Police फोर्स तैनात कर दी गई है और जांच तेज कर दी गई है.

Police अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया, “Thursday -Friday रात करीब साढ़े तीन बजे रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के आवास पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की घटना की सूचना मिली. एसपी सिटी एसओजी और सर्विलांस टीमों के साथ तुरंत मौके पर रवाना हुए. घटना की पुष्टि होने के बाद तहरीर के आधार पर कोतवाली थाने में गंभीर धाराओं में First Information Report दर्ज की जा रही है.”

उन्होंने कहा कि cctv फुटेज की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान जल्द हो जाएगी. घटना की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने social media पर एक पोस्ट के जरिए ली है. गोदारा ने दावा किया कि यह हमला प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्ध महाराज पर दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी की कथित टिप्पणी का बदला है. पोस्ट में लिखा गया है कि खुशबू की टिप्पणी से आहत होकर यह कदम उठाया गया.

खुशबू पाटनी ने पहले ही social media पर माफी मांग ली है, लेकिन गोदारा ने इसे नजरअंदाज करते हुए हमले की जिम्मेदारी ली. रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा माना जाता है, जो हाल में Rajasthan Police की छापेमारी के बाद सुर्खियों में आया था.

दिशा पाटनी का पैतृक घर बरेली के सिविल लाइंस में चौपला के पास है, जहां जगदीश पाटनी परिवार सहित रहते हैं. दिशा की बड़ी बहन खुशबू भारतीय सेना में मेजर रह चुकी हैं और परिवार सामाजिक कार्यों में सक्रिय है.

अप्रैल 2025 में खुशबू ने एक लावारिस बच्ची को खंडहर से बचाया था, जिसकी काफी तारीफ हुई थी. इस घटना से परिवार के सदस्य स्तब्ध हैं. Police ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. एसपी आर्य ने कहा कि गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

एससीएच/डीकेपी