ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी आग, कई घर जलकर हुए खाक

सिडनी, 25 जनवरी . पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी आग अब रौद्र रूप धारण कर चुकी है. इस आग की जद में आकर कई घर जलकर खाक हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि यहां से उनका निकलना मुश्किल हो चुका है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में अधिकारियों ने शनिवार सुबह चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि राज्य के दक्षिण-पश्चिम में दो जंगलों में आग लगी है. आग के कारण निकासी मार्गों पर असर पड़ा है. अब वहां से निकलने का समय बहुत कम है.

पर्थ से 190 किमी दक्षिण-पश्चिम में आर्थर नदी शहर के पास एक जगह आग लग गई. इस आग ने शुक्रवार को गर्म और हवा वाली स्थिति में 11,000 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन को जला दिया. ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) ने शनिवार को बताया कि आग से दो घर जल गए हैं. इसके साथ ही और घरों को नुकसान होने की आशंका है.

आर्थर नदी और आसपास के शहरों के लोगों को चेतावनी दी गई है. कहा गया है कि अब वहां से निकलने के लिए बहुत देर हो चुकी है. लोग अब अपने घरों में आश्रय ले लें.

अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग (डीएफईएस) ने आपातकालीन चेतावनी जारी की. इसमें कहा गया, “अगर आप अभी निकले, तो आपकी जान खतरे में पड़ सकती है. आग आने से पहले आपको सुरक्षित जगह लेनी चाहिए. आग की जद में आकर आप अपनी जान से भी हाथ धो सकते हैं.”

इस संबंध में जारी की गई चेतावनी में निवासियों से कहा गया है कि वे अपने घरों को खाली करने के लिए तैयार रहें. राज्य के दक्षिणी तट पर ब्रेमर बे के पास एक अलग आग की भी चेतावनी दी गई.

डीएफईएस ने कहा, “कृपया इस क्षेत्र को छोड़ने या आने की कोशिश न करें, चाहे आप वाहन से हों या पैदल. अगर आप किसी मजबूत संरचना में सुरक्षित नहीं रह सकते, तो आपको समुद्र तट या खुले मैदान में जाना चाहिए, जहां कोई घास या पेड़ न हों.”

पर्थ से 300 किमी पूर्व में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के कम आबादी वाले मध्य क्षेत्र में आग लगी है. यह आग 40,000 हेक्टेयर में फैली हुई है. अब आग के लिए चेतावनियां कम कर दी गई हैं. लेकिन क्षेत्र के लोगों को स्थितियों पर नजर रखने की सलाह दी गई है.

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया कई दिनों से तेज गर्मी झेल रहा है. राज्य में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है.

एसएचके/