दिल्ली के मंडोली में इमारत में लगी आग, फायर विभाग ने पाया काबू

नई दिल्ली, 27 अप्रैल . दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में मंडोली गांव के अंदर एक इमारत की पहले मंजिल पर भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. शुरुआती जांच में पता चला है कि आग पटाखे या ज्वलनशील पदार्थ के चलते लगी. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब ग्यारह बजे फायर विभाग को सूचना मिली कि दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में बड़ी मस्जिद के पास मंडोली गांव में एक इमारत में आग लग गई है. सूचना पर फायर विभाग के कर्मचारी दो फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम किया गया.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी थी. यह इमारत अजीजुल्ला की है, जिनका इलाज अभी सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है. इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एल्युमिनियम के बर्तन बनाने की एक छोटी सी फैक्ट्री है. पहली मंजिल इब्राहिम नामक व्यक्ति को किराए पर दी गई है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि कुछ पटाखे और ज्वलनशील पदार्थ प्रथम तल पर रखे हुए थे. जिसकी वजह से आग लगने की यह घटना हुई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पीकेटी/एकेएस