ग्रेटर नोएडा में दो रेस्टोरेंट में लगी आग, दमकल की छह गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

ग्रेटर नोएडा, 25 मार्च . ग्रेटर नोएडा में बीती रात दो रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. पहले एक रेस्टोरेंट में आग लगी. बाद में आग ने दूसरे रेस्टोरेंट को भी अपने चपेट में ले लिया.

सूचना पाकर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना इलाके में केवी मार्ट कॉम्लेक्स में बीती देर रात पहले बंबू चौपाल रेस्टोरेंट में आग लगी. इसके बाद भीषण आग ने बगल में बने दूसरे बदनाम अड्डा रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया.

लोगों ने काम्प्लेक्स में दूसरी मंजिल पर बनें दोनों रेस्टोरेंट में लगी आग की सूचना दमकल विभाग को दी. इसके बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

आग ने तीसीर मंजिल पर स्थित लाइब्रेरी को भी अपनी चपेट में ले लिया था. फिलहाल, किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

पीकेटी/एफजेड