चलती कार में लगी आग, जलकर हुई राख, चालक ने कूदकर बचाई जान

ग्रेटर नोएडा, 22 अप्रैल . ग्रेटर नोएडा में एक चलती कार में आग लग गई, आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते पल भर में कार जलकर राख हो गई.

दरअसल, कार चालक ग्रेटर नोएडा से सूरजपुर की तरफ जा रहा था. आग लगते ही चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. यह पूरी घटना सूरजपुर थाना इलाके में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दिन में 1.27 बजे सूरजपुर इलाके एलजी गोलचक्कर के पास एक गाड़ी में आग लग गई थी. सूचना पर फायर सर्विस यूनिट रवाना हुई. आग एलजी गोल चक्कर से सूरजपुर की तरफ जा रही महिंद्रा मराजो गाड़ी (एचआर 38 एबी 5023) में लगी थी. यूनिट ने आग बुझा दिया. फिलहाल घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

बता दें कि कार में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई गाड़ियों में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

पीकेटी/एकेएस