अरुणाचल प्रदेश में दीपावली सेलिब्रेशन के दौरान लगी आग, असम राइफल्स ने बचाई जान

खोनसा (तिरप), 22 अक्टूबर . अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के खोनसा कस्बे में दीपावली समारोह के दौरान रात करीब 11:30 बजे एक भीषण आग लग गई.

मुख्य बाजार क्षेत्र में पटाखों की चिंगारी से आग भड़क उठी, जो तेजी से आसपास की दुकानों और घरों तक फैल गई. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आग की शुरुआत एक दुकान से हुई, जहां पटाखों का ढेर रखा था. हवा के कारण आग ने पास के घरों और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की जरूरत थी. इसी बीच, खोनसा में तैनात असम राइफल्स के जवानों ने साहस दिखाया. वे कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

असम राइफल्स के जवानों ने जिला अग्निशमन विभाग, सीआरपीएफ कर्मियों और स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ मिलकर आग बुझाने का अभियान चलाया. उन्होंने पानी की सप्लाई और अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की. उनकी समय पर कार्रवाई से आग को और फैलने से रोका जा सका. इस दौरान कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया, और घनी आबादी वाले इलाके में बड़े हादसे को टाला गया.

स्थानीय निवासी ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि हमें लगा सब कुछ खत्म हो जाएगा, लेकिन असम राइफल्स के जवानों ने हमारी जान बचाई. आग में कई दुकानों को नुकसान पहुंचा, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने का भरोसा दिया है.

वहीं, मौके पर पहुंचे एक अधिकारी ने कहा कि आग लगने की वजह पटाखों का असुरक्षित इस्तेमाल हो सकता है. उन्होंने लोगों से भविष्य में सावधानी बरतने और पटाखों को सुरक्षित तरीके से जलाने की अपील की. साथ ही, अग्निशमन विभाग ने इलाके में जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

एसएचके/एएस