ड्रोन हमले के बाद रूस की तेल रिफाइनरी में लगी आग

मास्को, 12 मई ( /डीपीए). रूसी अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यूक्रेन के ड्रोन हमले में दक्षिणी रूस की एक तेल रिफाइनरी में आग लग गई है.

गवर्नर आंद्रे बोत्शरोव ने टेलीग्राम पर लिखा कि वोल्गोग्राद क्षेत्र में रात के समय हुए हमले को रूसी हवाई सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया.

हालांकि मार गिराये गये ड्रोन में विस्फोट होने से रिफाइनरी में आग लग गई. गवर्नर ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

रूस दो साल से ज्यादा समय से यूक्रेन की सीमा के भीतर सैन्य कार्रवाई कर रहा है.

दोनों देश एक-दूसरे को कमजोर करने के लिए उनकी बुनियादी संरचनाओं को निशाना बनाने के लिए बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले कर रहे हैं.

एकेजे/