![]()
Bengaluru, 11 सितंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीटी रवि के खिलाफ दर्ज हुई First Information Report पर कर्नाटक से कांग्रेस विधायक कोना रेड्डी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन भाजपा नेता लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं.
दरअसल, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सीटी रवि पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर First Information Report दर्ज की गई है. Police के मुताबिक, यह भाषण उत्तेजक और भड़काने वाला था.
कांग्रेस विधायक कोना रेड्डी ने से बातचीत में कहा, “पूर्व मंत्री सीटी रवि ने मड्डूर में भड़काऊ बयान दिया था. मैं उनको बताना चाहता हूं कि चुनाव अभी दूर हैं और विपक्ष के नेता के नाते उन्हें Government को सुझाव देने चाहिए, लेकिन वह सुझाव देने के बजाय लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं.”
भाजपा नेता सीटी रवि ने मड्डूर में अपने खिलाफ दर्ज First Information Report पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “यह मेरे खिलाफ पहला मामला नहीं है, पहले भी मुझ पर केस दर्ज हुए हैं. मैं हिंदुत्व और जनता के हितों के लिए लड़ता हूं, इसलिए ये कार्रवाइयां हो रही हैं. मैं डरकर चुप बैठने वाला नहीं हूं. हम सत्य, हिंदुत्व, राष्ट्र और जनता के लिए संघर्ष जारी रखेंगे. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि हमें डराने की कोशिश न करें.”
बता दें कि कर्नाटक के मंड्या जिले के मड्डूर में गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान दिए गए कथित भड़काऊ भाषण को लेकर भाजपा एमएलसी और पूर्व मंत्री सीटी रवि के खिलाफ Police ने First Information Report दर्ज की है. यह कार्रवाई मड्डूर Police सब-इंस्पेक्टर मंजुनाथ की शिकायत पर की गई है.
आरोप है कि रवि ने गणपति विसर्जन मंच कार्यक्रम के दौरान भाषण दिया था, जिसमें कथित तौर पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने और उकसावे वाली टिप्पणियां की गई थीं.
–
एफएम/