पंजाब: फिल्लौर एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर

जालंधर, 15 अक्टूबर . पंजाब के जालंधर जिले के फिल्लौर थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) भूषण कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक महिला द्वारा जारी किए गए वायरल ऑडियो के बाद Police ने उनके खिलाफ औपचारिक केस दर्ज कर लिया है.

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने केस दर्ज होने की जानकारी देते हुए खुलासा किया कि social media पर वायरल हो रहे ऑडियो और वीडियो के मद्देनजर भूषण कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसएसपी ने बताया कि मामला धारा 504 सी.आर.पी.सी., 334/14-10-2025, 75(1) बी.एन.एस., 67(डी) Police एक्ट और 67 आई.टी. एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई महिलाओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न और अश्लील बातचीत के आरोपों पर आधारित है.

इस मामले में जब भूषण कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने मीडिया से दूरी बनाते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.” इससे पहले भूषण ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सफाई दी थी, लेकिन अब Police की कार्रवाई ने मामला और गंभीर बना दिया है. फिल्लौर थाने के इस अधिकारी पर पहले से ही एक रेप केस में देरी और पीड़िता की मां को अकेले बुलाने के आरोप लगे हुए थे, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड भी किया जा चुका था.

पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राजलाली ने एसएसपी को नोटिस जारी कर भूषण कुमार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे. 13 अक्टूबर को दोनों पक्ष आयोग के समक्ष पेश हुए, जहां एसएचओ के साथ डीएसपी बल भी मौजूद थे. पीड़ित महिलाओं ने अपनी रिकॉर्डिंग्स सौंपीं, जिन्हें सुनने के बाद राजलाली भड़क गईं. उन्होंने कहा, “ये ऑडियो बेहद आपत्तिजनक हैं. वर्दी की आड़ में महिलाओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” आयोग ने एसएचओ को जमकर लताड़ लगाई और चेतावनी दी कि यदि दोषी पाए गए, तो खुद सख्त एक्शन लेंगी.

एससीएच