![]()
ग्रेटर नोएडा, 28 जून . ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र ग्राम आमका में Saturday को अवैध निर्माण तोड़ने गई प्राधिकरण की टीम का कुछ असामाजिक तत्वों, कॉलोनाइजरों व भू-माफियाओं ने विरोध किया. प्राधिकरण की टीम से अभद्र व्यवहार, मारपीट व बंधक बनाने की कोशिश की. प्राधिकरण की तरफ से इन लोगों के खिलाफ दादरी कोतवाली में First Information Report दर्ज कराई गई है.
दरअसल, दादरी क्षेत्र का गांव आमका ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में आता है. अनुमति और नक्शा पास कराए बिना ही खसरा नंबर 204, 205 और 206 आदि की जमीन पर अवैध निर्माण कर कॉलोनी बसाने की कोशिश कर रहे थे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से इन कॉलोनाइजरों को नोटिस दी गई. अवैध निर्माण को रुकवा दिया गया, लेकिन कॉलोनाइजर देर-सबेर अवैध निर्माण करने की कोशिश करते रहे, जिसके चलते Saturday को प्राधिकरण के ओएसडी रामनयन सिंह, परियोजना अभियंता सन्नी यादव व प्राधिकरण की अन्य टीम स्थानीय Police बल के साथ अतिक्रमण को ढहाने मौके पर पहुंच गई.
टीम ने अतिक्रमण पर जेसीबी चलाना शुरू ही किया था कि तिलपता करनवास निवासी विपिन खारी, डेरीमच्छा निवासी कपिल नागर और तिलपता करनवास निवासी बलराम भाटी 100 से 150 अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण तोड़ने का विरोध और Governmentी कार्य में बाधा डालने की कोशिश करने लगे. इन भू-माफियाओं ने प्राधिकरण के ओएसडी, वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एवं अन्य फील्ड स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया और हाथापाई पर उतारू हो गए.
गाड़ी संख्या यूपी-16 ईएन 8484 को टक्कर मारने की कोशिश की. प्राधिकरण के स्टाफ को बंधक बनाने का प्रयास किया, जिससे प्राधिकरण के अधिकारियों को कर्मचारियों को जान-माल का खतरा लगने लगा. अधिकारियों को धमकाने की कोशिश करने लगे. लोगों को उकसाकर भीड़ को एकत्रित कर घेराव किया. जेसीबी पर चढ़कर कार्य बाधित किया गया. पर्याप्त Police बल न होने के कारण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बिना ही प्राधिकरण की टीम को वापस लौटना पड़ा.
टीम से अभद्र व्यवहार, मारपीट व बंधक बनाने की कोशिश करने, Governmentी कार्य में बाधा डालने आदि के विरोध में प्राधिकरण के सहायक मैनेजर नरेश गुप्ता की तरफ से तिलपता करनवास निवासी विपिन खारी, डेरीमच्छा निवासी कपिल नागर और तिलपता करनवास निवासी बलराम भाटी सहित 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ फिर दर्ज कराई गई है.
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जन-मानस से अपील की है कि वे कॉलोनाइजरों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एरिया में जमीन खरीद कर निर्माण करने से पहले जानकारी अवश्य कर लें.
–
पीकेटी/डीएससी