
ऑनलाइन आर्डर कर मंगवाई गई 10 लाख की ऐप्पल वॉच को नकली में बदलकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. एमेजॉन कंपनी के प्रतिनिधि ने दो कस्टमर व ट्रांसपोर्ट ड्राइवर के खिलाफ कंपनी को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मदनगंज थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एमेजॉन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली New Delhi के अधिकृत प्रतिनिधि सौरभ ठठेरा ने मदनगंज थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 25 जुलाई 2021 को कंपनी के ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस पर दो ऑर्डर प्राप्त हुए. पहला आर्डर 10 एप्पल वॉच एच-13, जो पुजा केमीकल एण्ड मिनरल, किशनगढ़ के अंकित का 4 लाख 99 हजार का था और दूसरा ऑर्डर 9 एप्पल वॉच, जो बी-46 शॉप किशनगढ़ के नवीन का 4 लाख 49 हजार 100 रुपए का था. यह ऑर्डर कंपनी के वेयरहाउस अहमदाबाद Ahmedabad गुजरात से चैक वैरिफाई और पैक करके ग्राहक के पते के नजदीकी सोर्टिंग सेन्टर जयपुर Jaipur पर लाया गया. जहां से कंपनी के ट्रांसपोर्ट सर्विस पार्टनर एआईएम इंडिया के ड्राइवर बागचंद दारोगा को डिलीवरी के लिए सौंपे गए. यह ऑर्डर डिलीवरी से पूर्व ही उक्त कस्टमर द्वारा कैंसिल कर दिया गया. जिसके बाद डिलीवरी पार्टनर के ड्राइवर बागचंद द्वारा प्रोडेक्ट बिना डिलीवरी के ही रिटर्न किया गया. ऑर्डर के कैंसिल होने की सूचना पर कंपनी ने रिफण्ड कर दिया.
ऑर्डर्स को कंपनी के अहमदाबाद Ahmedabad के (वेयरहाउस) में पैक किया गया तो यह पाया गया कि समस्त घड़ियों को नकली घडियों से बदल दिया गया है. अंदेशा है कि एप्पल वॉच बहुत ही महंगी व कीमती है, इसलिए पूर्व में सोची-समझी साजिश के तहत गबन के इरादे से नकली घड़ियों से बदल दिया गया. ऑर्डर का कुल मूल्य नो लाख अड़तालीस हजार एक सौ रुपए है. जिससे कंपनी को नुकसान हुआ है. पुलिस ने कंपनी प्रतिनिधि की रिपोर्ट पर दोनों कस्टमर अंकित व नवीन व तानिया-गागेरा, भीलवाड़ा निवासी ड्राइवर बागचंद दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.