लाल सागर अभियान में फिनलैंड भी लेेगा भाग

हेलसिंकी, 9 मार्च . लाल सागर में जहाजों की सुरक्षा के अभियान में फिनलैंड भी भाग लेगा और अपने सैनिकों को तैनात करेगा. यह बात सरकार की ओर से कही गई है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार फ़िनलैंड ईयू के नेतृत्व में जारी ऑपरेशन में अपने पांच सैनिकों के साथ भाग लेगा. सरकार ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान में कहा, अमेरिका के नेतृत्व में जारी ‘ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन’ में भी सैनिक सहयोग करेंगे.

दोनों ऑपरेशनों में कई यूरोपीय देश शामिल हो रहे हैं. यूरोपीय संघ और अमेरिका ने कहा कि इन अभियानों का उद्देश्य लाल सागर क्षेत्र में जहाजों के मार्ग की सुरक्षा करना है.

/