रेल की पटरियों पर डेटोनेटर मिलना संवेदनशील मामला : विश्वास सारंग

बुरहानपुर, 23 सितंबर . मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रेल की पटरियों पर डेटोनेटर लगाकार ट्रेन को बेपटरी करने का प्रयास किया गया. इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, 18 सितंबर को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास रेल की पटरियों पर डेटोनेटर मिला था, जिसको लेकर आशंका जताई जा रही थी कि कुछ शरारती तत्वों ने ऐसा किया है. इसको लेकर विश्वास सारंग ने सोमवार को कहा कि मामले को संज्ञान में लेने के बाद उसकी जांच की जा रही है. यह एक संवेदनशील विषय है, इसलिए जांच की रिपोर्ट आने से पहले कुछ बोलना उचित नहीं होगा. अगर, जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भी सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवाल पर मंत्री ने कहा, कांग्रेस और विपक्ष सिर्फ अपनी राजनीति रोटी सेकने के लिए बिना तथ्यों के बयान देते हैं. कमलनाथ बहुत ही सीनियर नेता हैं, वो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्र में कई बार मंत्री रह चुके हैं. ऐसे में संवेदनशील मामलों पर बहुत टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए और इन विषयों पर दलगत राजनीति नहीं करनी चाहिए.

बता दें कि हाल ही में देश के कई जगहों से ट्रेन को डिरेल करने की साजिश की घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में रविवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश नाकाम हुई थी. रेलवे, आरपीएफ के अधिकारियों को रेलवे की पटरी से एक गैस सिलेंडर मिला था. इस तरह की घटनाओं पर रेलवे की ओर से जानकारी दी गई कि लगातार जांच की जा रही है. जांच में ऐसे लोगों को भी पकड़ा जा रहा है जो इस तरह की घटनाओं का अंजाम देने की कोशिश करते हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले विश्वास सारंग सोमवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा में थे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत करने पर उन्होंने आभार प्रकट किया. मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्यक्रम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “नागपुर (महाराष्ट्र) प्रवास पर मलकापुर विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. इस अवसर पर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधान परिषद सदस्य वसंत खंडेलवाल, भाजपा खामगांव जिला अध्यक्ष सचिन देशमुख, भाजपा खामगांव युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश संचेती, राम भाऊ झामरे, शंकरराव पाटिल, गजानन चरखे, ब्रह्मानंद चौधरी, गजानन देशमुख सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.”

एससीएच/जीकेटी