नई दिल्ली, 23 मई . इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा खरीदने वाले ग्राहकों के लिए सुगम और सुलभ ऋण विकल्प प्रदान करने के लिए फिनायो और इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा के निर्माता बायबाय इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को एक साझेदारी की घोषणा की.
इस साझेदारी का उद्देश्य विद्युत परिवहन को बढ़ावा देने के साथ ही इसे लोगों तक इसकी पहुंच आसान और अधिक किफायती बनाना है.
इसे लेकर बायबाय इलेक्ट्रिक के सीईओ राजीव तुली ने कहा, “फिनायो के साथ हमारा सहयोग इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा को बड़े पैमाने पर अपनाने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”
उन्होंने कहा, “अपने ग्राहकों को सुविधाजनक वित्तपोषण विकल्प प्रदान करके, हम उनके लिए पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधान चुनने का रास्ता आसान बना रहे हैं.”
यह साझेदारी बायबाय इलेक्ट्रिक के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर ऋण विकल्प प्रदान करने के लिए फिनायो के साथ किया गया है ताकि लोगों को आसान और बेहतर विकल्प वाला ऋण मिल सके.
कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी से ई-रिक्शा खरीदारों को आवेदन प्रक्रिया में आसानी के साथ, कम ब्याज दरों पर और आसान शर्तों के साथ ऋण उपलब्ध हो पाएगा.
फिनायो के बिक्री और संचालन निदेशक नितिन कांत ने कहा, “हमारी तरफ से यह ऋण समाधान ज्यादा आसान और किफायती है और इसको इसी तरह से डिजाइन किया गया है, जो उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत परिवहन अपनाने के लिए सशक्त बनाता है.”
फिनायो इस समझौते के तहत बजटीय आवश्यकताओं के अनुरूप डिज़ाइन की गई विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाएं प्रदान करेगा, जिससे लोगों के लिए अब इस तरह के वाहन खरीदना आसान हो जाएगा.
–
जीकेटी/