चीन में आपदा की रोकथाम, कटौती और आपातकालीन प्रबंधन को मिला वित्तीय समर्थन

बीजिंग, 22 दिसंबर . चीनी वित्त मंत्री लान फोआन ने रविवार को परिचय देते हुए कहा कि 2019 से 2023 तक, पांच वर्षों में, राष्ट्रीय वित्त में आपदा की रोकथाम, कटौती और आपातकालीन प्रबंधन के क्षेत्र में आम सार्वजनिक बजट व्यय 30 खरब 53 अरब 60 करोड़ 50 लाख युआन था, जिसकी सालाना वृद्धि दर 8.85 प्रतिशत थी. यह इसी अवधि में राष्ट्रीय आम सार्वजनिक बजट व्यय में वृद्धि से 5.3 प्रतिशत अंक अधिक था.

चीनी राज्य परिषद द्वारा सौंपे गए, वित्त मंत्री लान फोआन ने राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के सम्मेलन में एक रिपोर्ट दी, जो राज्य परिषद द्वारा राजकोषीय आपदा रोकथाम, कटौती और आपातकालीन प्रबंधन निधि के आवंटन और उपयोग के बारे में है.

रिपोर्ट में कहा गया कि देश की केंद्र सरकार और विभिन्न स्थानीय सरकारें आपदा की रोकथाम, कटौती और आपातकालीन प्रबंधन में लगातार निवेश बढ़ाती हैं, जिससे संबंधित क्षेत्रों को ठोस वित्तीय सहायता मिली है और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणालियों और क्षमताओं के आधुनिकीकरण को मजबूती से बढ़ावा मिला है.

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में, आपदा रोकथाम, कटौती और आपातकालीन प्रबंधन निधि के लिए केंद्र सरकार का बजट 3 खरब 34 अरब 31 करोड़ 50 लाख युआन होगा, जो प्रमुख परियोजनाओं पर प्रभावी ढंग से व्यय सुनिश्चित करेगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/