बिहार : ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत लाभार्थियों को आर्थिक मदद, सरकार का जताया आभार

बेगूसराय, 3 अक्टूबर . बिहार में ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ के तहत Friday को लाभार्थी महिलाओं को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद करके उन्हें प्रेरित करना है. योजना के तहत पैसे पाकर लाभार्थियों ने खुशी जताई और Government का आभार जताया.

बिहार में ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है, जो लाभार्थी इस राशि का सदुपयोग करके व्यापार को बढ़ाती हैं, उन्हें भविष्य में दो लाख रुपए तक की मदद दी जाएगी.

बिहार के बेगूसराय में भी कई जीविका दीदी इस योजना से लाभान्वित हुई हैं. उन्होंने 10,000 की राशि मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे इन रुपयों से अपना खुद का व्यवसाय शुरू करेंगी. कुछ ने बताया कि वे इन रुपयों से सिलाई मशीन खरीदकर सिलाई-कढ़ाई का कार्य करेंगी, तो कुछ ने बताया कि वे किराने की दुकान खोलकर व्यापार करेंगी. वहीं, कुछ ने पशुपालन करने में दिलचस्पी दिखाई.

एक लाभार्थी आशा ने से बात करते हुए कहा, “Government की तरफ से हमें 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिल रही है. गरीब परिवार के लिए इतने रुपए बहुत हैं. इन रुपए से मैं व्यापार करूंगी. Government को इस मदद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.”

गुड़िया देवी ने कहा, “Government गरीब वर्ग को ध्यान में रखकर कई योजनाएं ला रही है और हमारी मदद कर रही है. Government ने जो पैसा दिया है, उससे हम अपनी जीविका चलाएंगे और अपने व्यापार को बढ़ाएंगे. मेरा सपना सिलाई-मशीन की दुकान खोलने का था, अब इस योजना के पैसे से हमें दुकान खोलने में मदद मिलेगी.”

पूजा देवी ने बताया, “10 हजार की मदद मिलने पर खुशी है. Chief Minister नीतीश भैया ने रोजगार करने के लिए हमें रुपए प्रदान किए हैं. इनसे हमारी बहुत मदद होगी. मैं दुकान खोलने वाली हूं और अपने व्यापार को बढ़ाने में इन रुपयों की मदद लूंगी. इस आर्थिक मदद के लिए राज्य की एनडीए Government का बहुत धन्यवाद.”

लाभार्थी बीना देवी और मंजू देवी ने भी योजना की तारीफ की. एक ने बताया कि Government से मिली राशि से मवेशी खरीदेंगी. जबकि, दूसरे ने बताया कि वो दुकान चलाती हैं, ऐसे में अब दुकान को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

एससीएच/एबीएम