झारखंड में वित्त आयोग का गठन, रिटायर्ड आईएएस अमरेंद्र प्रताप बने अध्यक्ष

रांची, 23 फरवरी . झारखंड सरकार ने राज्य में पांचवें वित्त आयोग का गठन कर दिया है. रिटायर्ड आईएएस अमरेंद्र प्रताप सिंह को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि रांची स्थित संत जेवियर कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर और अर्थशास्त्री हरीश्वर दयाल सदस्य बनाए गए हैं.

राज्य के पंचायती राज विभाग के निदेशक पदेन सदस्य होंगे. राज्य सरकार की अनुशंसा पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को इनकी नियुक्ति का आदेश दिया है.

गौरतलब है कि झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 की धारा 114 के तहत राज्य में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है. इसके पहले जुलाई 2019 में चतुर्थ राज्य वित्त आयोग का गठन किया गया था.

एसएनसी/एबीएम