मुंबई, 2 अक्टूबर . मुंबई के लोगों की दृढ़ता, साहस और कभी हार न मानने की भावना को सलाम करते हुए और परिधान के क्षेत्र में देश की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन (आईएमएफ) द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत मुंबई के होटल ताज में ‘नमो भारत सेवा, साहस और संस्कृति’ फैशन शो का आयोजन किया गया. इस शो का नेतृत्व मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने किया.
‘नमो भारत वॉक फॉर करेज, वॉक फॉर सर्विस एंड वॉक फॉर हेरिटेज’ कार्यक्रम का आयोजन 17 सितंबर (पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन) से 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी की जयंती) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के हिस्से के रूप में किया गया.
देश की अद्वितीय शिल्पकला और डिजाइनिंग की कला को रैंप पर उतारते हुए वास्तविक जीवन के नायकों को सम्मानित किया गया.
इस शो के जरिए जीवन के उन नायकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कैंसर, 26/11 के आतंकवादी हमले और 2005 में मुंबई की बाढ़ में हिम्मत न हारने के लिए अपनी अटूट भावना के साथ कई मुश्किलों को सामना किया.
फैशन शो में शोस्टॉपर बने बॉलीवुड सितारों कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी ने डिजाइनर आउटफिट को रैंप पर उतारा. इनके अलावा इस शो में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, कैंसर से जूझ रही हिना खान और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने भी रैंप वॉक किया.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने फैशन शो में कंटेम्पररी फैशन को पारंपरिक शिल्प कौशल के साथ मिलाकर महाराष्ट्र के विविध सांस्कृतिक ताने-बाने को सबके सामने पेश किया. स्थानीय कलाकारों को समर्थन देने और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया गया.
मनीष मल्होत्रा ने कहा, “यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है. एक ऐसे शो के लिए काम करना जो पूरी तरह से टेक्सटाइल, हमारे देश तथा हमारे काम के बारे में है, मेरे लिए बेहद खास है. यह उस देश के बारे में है जो प्रगति कर रहा है. हम अपने देश पर विश्वास करते हैं. आज मैं बहुत खुश हूं कि आज फैशन टेक्सटाइल, कढ़ाई, हमारे कारीगरों और बुनकरों के खूबसूरत काम का जश्न मनाया जा रहा है. आज हम उन लोगों को यहां सम्मान देने आए हैं जो वास्तविक जीवन के नायक है.”
शो में शामिल हुई बॉलीवुड अभिनेत्री और कैंसर योद्धा सोनाली बेंद्रे ने कहा, ”मेरा मानना है कि सेवा भाव की संस्कृति हमारे देश की पहचान है. सेवा भाव, साहस और संस्कृति के अलावा मैं और एक बात कहना चाहूंगी कि नमो भारत में महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की सेहत पर खास तौर पर ध्यान केंद्रित किया गया है. यह बहुत ही लाजवाब है. कैंसर की बीमारी की बात की जाए तो यहां हर पीड़ित व्यक्ति की अपनी कहानी है. यह एक भयानक बीमारी है. लेकिन जब इसके बारे में हम बात करते हैं तो बहुत सारी चर्चाएं शुरू हो जाती हैं. जिस हिसाब से हमारे देश में नई खोजें हो रही हैं उस हिसाब से मुझे लगता है जितनी यह बीमारी पहले डरावनी हुआ करती थी, शायद आने वाले समय में नहीं होगी.”
कैंसर की जंग लड़ रही हिना खान ने कहा, ”आज हम सभी अलग-अलग परिस्थितियों से गुजर रहे हैं. हम सभी योद्धा और विजेता हैं.” कैंसर से जुड़ी अपनी यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि यह वास्तव में कठिन यात्रा है. लेकिन “मेरे प्रयास और ईश्वर मुझे लड़ने की शक्ति देते हैं.” उन्होंने सभी को अपनी सेहत का ध्यान रखने और सतर्क रहने के लिए कहा.
–
एमकेएस/एकेजे