मुंबई, 7 अप्रैल . बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान एक बार फिर एक्शन में लौट आए हैं और उन्होंने एक बार फिर घुड़सवारी शुरू कर दी है.
इस साल जनवरी में अभिनेता उस समय घायल हो गए थे जब उनके घर पर एक चोर ने हमला कर दिया था. सैफ के शरीर पर छह जगहों पर चोटें आई थीं, जिनमें से दो गंभीर थीं. सैफ को रीढ़ की हड्डी पर भी चोट आई थी. अस्पताल में इलाज के कुछ दिनों बाद ‘ओमकारा’ अभिनेता को जयपुर के मंडावा में घुड़सवारी करते हुए देखा गया.
एक वीडियो में अभिनेता घुड़सवारी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. कुछ चक्कर लगाने के बाद, वह घोड़े से उतरते हैं और प्यार से घोड़े को थपथपाते हैं. एक सूत्र ने को बताया कि सैफ इस समय जयपुर के मंडावा में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और अपने खाली समय में उन्होंने घुड़सवारी का मजा लिया.
54 वर्षीय अभिनेता सफेद शर्ट और नीली जींस में फिट और हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने अपने लुक को काले चश्मे से पूरा किया.
इससे पहले लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने एक बयान में कहा था, “सैफ पर उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें सुबह 3:30 बजे लीलावती लाया गया था. उन्हें छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं. एक चोट उनकी रीढ़ के पास लगी थी. वह बहुत भाग्यशाली थे कि हमले से उनके किसी महत्वपूर्ण अंग पर कोई असर नहीं पड़ा.
अस्पताल से घर लौटने के बाद सैफ अली खान ने 3 फरवरी को पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. अभिनेता अपनी आगामी थ्रिलर, “ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स” के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए. कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित इस शो में जयदीप अहलावत भी हैं. यह 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.
सैफ को आखिरी बार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ ‘देवरा’ में देखा गया था.
–
डीकेएम/एएस