फिजी के पीएम राबुका की भारत यात्रा का शेड्यूल जारी, पीएम मोदी समेत इन नेताओं से करेंगे मुलाकात

New Delhi, 22 अगस्त . फिजी के Prime Minister सिटिवेनी लिगामामाडा राबुका और उनकी पत्नी सुलुएति राबुका 24 से 27 अगस्त, 2025 तक India की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. उनके इस दौरे का उद्देश्य India और फिजी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है.

विदेश मंत्रालय ने फिजी के Prime Minister के दौरे का शेड्यूल जारी किया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, फिजी के Prime Minister सिटिवेनी लिगामामाडा राबुका 24 अगस्त को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. उसी दिन रात में वे होटल आईटीसी मौर्या में Union Minister के साथ शिष्टाचार भेंट करेंगे.

फिजी के Prime Minister 25 अगस्त को सुबह 11 बजे राजघाट जाएंगे, जहां वे महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद उसी दिन सुबह 11:30 बजे हैदराबाद हाउस में Prime Minister मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक होगी. इस दौरान समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का आदान-प्रदान होगा और एक संयुक्त बयान जारी किया जाएगा. Monday शाम President भवन में वे President मुर्मू से मुलाकात करेंगे.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, 26 अगस्त को फिजी के Prime Minister New Delhi के सप्तु हाउस में भारतीय विश्व मामलों की परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में ‘ओशन ऑफ पीस’ विषय पर व्याख्यान भी देंगे. 27 अगस्त को वे दिल्ली से प्रस्थान करेंगे.

यह यात्रा India और फिजी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और आपसी सहयोग के नए अवसरों को तलाशने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगी.

India और फिजी के बीच लंबे समय से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं. दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक सांस्कृतिक जुड़ाव, प्रवासी भारतीय समुदाय और आपसी सहयोग इन रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं. Prime Minister राबुका की यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को हर क्षेत्र में और सुदृढ़ करने तथा लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव को गहरा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

बता दें कि फिजी के Prime Minister सिटिवेनी राबुका ने पूर्व में Prime Minister Narendra Modi की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का ‘बॉस’ बताया था.

एफएम/