New Delhi, 24 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi को दुनिया का ‘बॉस’ बताने वाले फिजी के Prime Minister सिटिवेनी लिगामामादा राबुका तीन दिवसीय दौरे पर India आए हैं. यह उनकी India की पहली आधिकारिक यात्रा है. वह Sunday को दिल्ली पहुंचे, जहां Union Minister सुकांत मजूमदार ने उनका स्वागत किया.
फिजी के Prime Minister के साथ उनकी पत्नी सुलुएती राबुका भी हैं. प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री रातू अटोनियो लालबालावु और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Prime Minister राबुका के आगमन की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “फिजी के Prime Minister सिटिवेनी राबुका का अपनी पहली यात्रा पर New Delhi पहुंचने पर हार्दिक स्वागत है. Prime Minister राबुका का एयरपोर्ट पर Union Minister सुकांता मजूमदार ने स्वागत किया. यह यात्रा विविध क्षेत्रों में साझेदारी को और गहरा करेगी.”
अपनी India यात्रा के दौरान फिजी के Prime Minister Monday को पीएम Narendra Modi के साथ वार्ता करेंगे. Prime Minister मोदी की तरफ से फिजी के पीएम के लिए लंच का आयोजन होगा. इसके बाद Prime Minister सिटिवेनी राबुका भारतीय President द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. बता दें कि President मुर्मू ने अगस्त 2024 में फिजी का दौरा किया था.
भारतीय विदेश मंत्रालय का मानना है कि Prime Minister राबुका की यह यात्रा India और फिजी के बीच लंबे समय से चले आ रहे मजबूत और स्थायी संबंधों को रेखांकित करती है. यह यात्रा दोनों देशों की द्विपक्षीय संबंधों को सभी क्षेत्रों में मजबूत करने और हमारे लोगों के बीच संबंधों को और गहरा करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है.
यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब India और फिजी ने जुलाई 2025 में सुवा, फिजी में विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के छठे दौर का आयोजन किया था. इस दौरान दोनों देशों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, क्षमता निर्माण, व्यापार और निवेश, कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की और उसे बढ़ाने पर चर्चा की.
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय की सचिव (दक्षिण) नीना मल्होत्रा ने किया, जबकि फिजी की ओर से विदेश मामलों की स्थायी सचिव राइजेली टागा ने प्रतिनिधित्व किया. दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और उच्च स्तरीय Political संपर्क बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई.
–
डीसीएच/