फिजी के अधिकारी ने बच्चों को नशीली दवाओं से बचाने की अपील की

सुवा, 10 सितम्बर . फिजी के स्कूलों में नशीली दवाओं और अन्य सामाजिक समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए ड्रग्स और अन्य मुद्दों के लिए जिस टास्क फोर्स का गठन किया गया है उसकी पहली बैठक सुवा में आयोजित की गई.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हितधारकों को संबोधित करते हुए शिक्षा मामलों की स्थायी सचिव सेलिना कुरुलेका ने कहा कि बच्चे भविष्य के नेता हैं, जिन्हें संरक्षित किया जाना चाहिए तथा अच्छे निर्णय लेने के लिए अच्छी शिक्षा दी जानी चाहिए.

मंगलवार को जारी फिजीविलेज की रिपोर्ट के अनुसार, कुरुलेका ने कहा कि बच्चे कई कारणों से नशीली दवाएं लेते हैं, जिनमें कुछ साथियों का दबाव, कुछ जिज्ञासावश तथा केवल नशीली दवाओं का प्रयोग करना शामिल है.

उन्होंने कहा कि ये इसके मूल कारण का विश्लेषण और निदान करने तथा नशीली दवाओं के उपयोग की समस्या के समाधान के लिए संभावित रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए एक मंच हो सकते हैं.

स्थायी सचिव ने फिजी के बच्चों को नशीली दवाओं की इस समस्या तथा इससे संबंधित स्वास्थ्य एवं सामाजिक परेशानियों से बचाने की आवश्यकता पर भी बल दिया.

एकेएस/जीकेटी