भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ना एक चुनौती थी, गुजरात विधानसभा उपचुनाव जीतने पर बोले ‘आप’ उम्मीदवार गोपाल इटालिया

New Delhi, 25 जून . भाजपा के गढ़ Gujarat में आम आदमी पार्टी ने विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है. Wednesday को इस सीट से विधायक चुने गए गोपाल इटालिया ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. उन्होंने यह माना है कि इस सीट पर सत्तारूढ़ दल के खिलाफ चुनाव लड़ना एक चुनौती थी.

गोपाल इटालिया ने Wednesday को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि छोटा से छोटे चुनाव अपने-आप में एक चुनौती पैदा करते हैं. उसमें भाजपा के सामने चुनाव लड़ना एक चुनौती ही है. लेकिन, आम आदमी पार्टी चुनौती का सामना करने के लिए ही बनी है. एक कहानी मशहूर है कि उपचुनाव में वही उम्मीदवार जीतता है जिसकी प्रदेश में Government होती है. लेकिन, मेरे साथ मेरी विधानसभा की जनता खड़ी रही. Gujarat के लोगों ने कुछ अलग ही सोचा था.

उन्होंने कहा कि Gujarat में 40 साल से भाजपा की Government है. इस उपचुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगाई कि चुनाव का परिणाम उनके पक्ष में ही आए. लेकिन, जनता ने अपने वोट की ताकत से बता दिया कि जनता मालिक होती है. उन्होंने कहा, “मैं एक बड़े मार्जिन से चुनाव जीता. मैं अपनी विधानसभा के सभी मतदाताओं को धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया है. मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि उनके सभी मुद्दों को विधानसभा में उठाऊंगा.”

इटालिया ने उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने के लिए अरविंद केजरीवाल का आभार जताया. उन्होंने पार्टी प्रमुख से मुलाकात करने के बाद social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “दिल्ली में मेरे साथ पंजाब से निर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के Chief Minister भगवंत मान सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, आतिशी सिंह समेत अन्य की मौजूदगी में Gujarat और पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन किया गया.

डीकेएम/एकेजे