लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लखनऊ, 14 अप्रैल . उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात भीषण आग लग गई. अस्पताल की दूसरी मंजिल पर शुरू हुई आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरा फ्लोर धुएं और लपटों से भर गया. आग की सूचना मिलते ही मरीजों, तीमारदारों और अस्पताल कर्मियों में अफरातफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और मरीजों को सुरक्षित निकालने में जुटी हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे अस्पताल की दूसरी मंजिल पर अचानक आग की लपटें दिखाई दीं. देखते ही देखते धुआं इतना घना हो गया कि सांस लेना मुश्किल हो गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों, खासकर बच्चों और गंभीर रोगियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई. डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तत्काल मरीजों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की, लेकिन घने धुएं ने रेस्क्यू ऑपरेशन को चुनौतीपूर्ण बना दिया.

फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. रेस्क्यू टीमें रस्सियों और सीढ़ियों की मदद से मरीजों को सुरक्षित निकाल रही हैं. पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी प्राथमिकता बच्चों और गंभीर मरीजों को सुरक्षित निकालना है. इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का तत्काल संज्ञान लिया. उन्होंने फोन पर वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति की पूरी जानकारी ली और निर्देश दिए कि मरीजों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए. सीएम ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी मरीज को कोई नुकसान न पहुंचे. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्वयं लोकबंधु अस्पताल पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया.

लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी का कहना है कि आग रात करीब 10 बजे लगी. अभी तक की छानबीन में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. स्थिति नियंत्रण में है. अभी तक कोई हताहत नहीं है. सभी को सुरक्षित निकाला जा रहा है.

अस्पताल पर मौजूद मरीजों ने बताया कि हम लोग आराम कर रहे थे. अचानक धुआं दिखने लगा. फिर तेजी से धुआं चारों ओर छाने लगा. इसके बाद हम लोग तेजी से बाहर की तरफ भागे. अभी भी कुछ लोग सेकंड फ्लोर पर फंसे हैं.

सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि लोक बंधु अस्पताल में लगी आग का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान ल‍िया और फ़ोन पर अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली. वरिष्ठ अधिकारी और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची है. गंभीर रोगियों को दूसरे सेंटर में ले जाया जाएगा. जान माल का कोई खतरा नहीं है.

उधर, आग की सूचना पर फायर विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं. कांच तोड़कर आग बुझाने व धुंआ बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया. मौके पर अस्पताल के अधिकारी भी पहुंचे. अधिकारी आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं बता पाए. फिलहाल घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.

अस्पताल में मरीजों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लेकिन फ्लोर पर धुंआ इतना ज्यादा है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है. दमकल कर्मी और पुलिस की संयुक्त टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी है.

विकेटी/एकेएस