जयपुर, 13 मार्च . जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित रोड नंबर 12 के पास मौजूद फैन बेल्ट के गोदाम में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि मौके पर दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौजूद हैं.
दरअसल, सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुरील को आग लगने की सूचना सबसे पहले मिली थी. घटना का पता चलते ही वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया.
सीआई कुरील के अनुसार, दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई और वे आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आग यूको बैंक की शाखा वाली इमारत की पहली मंजिल पर स्थित गोदाम में लगी है.
आग लगने के बाद एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके से लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया. हालांकि, दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
अधिकारियों ने बताया कि फैन बेल्ट गोदाम यूको बैंक के ऊपर बना था और भीषण आग के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई. इस बीच, पुलिस ने दोनों तरफ का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है.
इसके अलावा, पुलिस ने इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आसपास की बिजली सेवाओं को बंद कर दिया है. साथ ही प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी की गई है.
वहीं, आग के कारण स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन अधिकारियों ने तुरंत ही आसपास की जगहों को खाली कराया और स्थिति को नियंत्रित किया.
अग्निशमन अभियान को सुविधाजनक बनाने के लिए घटनास्थल की ओर जाने वाले यातायात को भी डायवर्ट कर दिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास अभी भी जारी हैं.
बता दें कि कुछ महीने पहले भी एक भीषण आग में कुल 21 लोगों की जान चली गई थी. पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) ले जा रहा एक टैंकर हाईवे पर यू-टर्न ले रहा था और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से वह टकरा गया था.
–
एफएम/केआर