इस्लामाबाद, 15 अक्टूबर . Pakistan और अफगानिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में Monday रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. Pakistanी सेना ने दावा किया है कि अफगान तालिबान की ओर से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसका जवाब Pakistanी बलों ने पूरी ताकत से दिया.
Governmentी चैनल पीटीवी न्यूज के अनुसार, इस जवाबी कार्रवाई में अफगान तालिबान की कई चौकियां और टैंक नष्ट कर दिए गए. बताया जा रहा है कि फितना अल-खवारिज (तहरीक-ए-तालिबान Pakistan) के कई कमांडर मारे गए हैं.
Pakistan का दावा – भारी नुकसान झेल रहा तालिबान
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि Pakistanी सेना की जवाबी कार्रवाई में तालिबान शासन की चौकियों को गंभीर क्षति पहुंची है. एक टैंक पर हमला होने के बाद उसमें आग लग गई, जिसके बाद तालिबान लड़ाके अपनी चौकियों से भाग निकले.
पीटीवी ने दावा किया कि शमसादर चौकी पर तालिबान का चौथा टैंक भी तबाह कर दिया गया. इस अभियान में तालिबान के एक वरिष्ठ कमांडर की मौत की भी पुष्टि की गई है.
Pakistan ने अंतरराष्ट्रीय राजनयिकों को दी जानकारी
विदेश सचिव आमना बलोच ने Tuesday को इस्लामाबाद स्थित राजनयिकों को सीमा पर हालिया घटनाक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने Pakistan की राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के प्रति देश के संकल्प पर जोर दिया.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक, हालिया संघर्ष में 23 Pakistanी सैनिक और 200 से अधिक तालिबानी लड़ाके मारे गए हैं.
अफगानिस्तान का पलटवार — कहा ‘हमने प्रतिशोध में की कार्रवाई’
अफगानिस्तान की ओर से दावा किया गया कि यह हमला प्रतिशोध में किया गया है. काबुल प्रशासन ने इस्लामाबाद पर अपने इलाके में हवाई हमले करने का आरोप लगाया. अफगान Government ने कहा कि Pakistan बार-बार अफगान क्षेत्र में दखल दे रहा है, जबकि Pakistan का कहना है कि काबुल अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकी समूहों को नहीं रोक पा रहा.
सीमा पर तनाव चरम पर, फैल रहा संघर्ष क्षेत्र
पश्तो भाषा के अखबार द बलोचिस्तान पोस्ट के अनुसार, सीमा पर झड़पों का दायरा अब खोस्त, नांगरहार और हेलमंद प्रांतों तक फैल गया है. Tuesday शाम जाजी मैदान जिला (खोस्त) में दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई.
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अब हेलमंद क्षेत्र में भी झड़प की तैयारी जारी है.
बलोचिस्तान में सात अफगान नागरिकों की हत्या का आरोप
अफगान और ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pakistanी सेना ने बलोचिस्तान की बाराबचा सीमा के पास सात अफगान नागरिकों को गिरफ्तार करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. बताया गया कि ये सभी मजदूर थे, जो काम की तलाश में Pakistan में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. अफगान अधिकारियों ने इन हत्याओं की कड़ी निंदा की है, जबकि सीमा क्षेत्र में तनाव लगातार बढ़ रहा है.