विजयपुर, 6 दिसंबर . कर्नाटक के विजयपुर से एक गंभीर हादसे की खबर सामने आई है. यहां कार और गन्ना कटाई मशीन के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सभी मृतक विजयपुर तालुक के अलियाबाद के रहने वाले हैं. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. यह गंभीर हादसा हंयंसगी से तालिकोट आते वक्त हुआ है. मृतकों की पहचान निंगप्पा पाटिल (55), शांतप्पा पाटिल (45), भीमाशी संकनला (65), शशिकला (50) और दिलीप पाटिल (45) के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक एक कार और गन्ना काटने वाली मशीन की आमने-सामने टक्कर हो गई थी. यह हादसा तब हुआ जब परिवार शादी के लिए लड़की देखकर कार में वापस लौट रहा था.
घटना की सूचना मिलते ही तालिकोट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन का चालक वाहन से फरार हो गया. आरोपी चालक की खोज जारी है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बागेवाड़ी सरकारी अस्पताल भेजा गया है. मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
–
एमकेएस/एकेजे