उदयपुर. जिले की कुराबड़ वन रेंज में गुडली गांव के पास नया तालाब क्षेत्र में शुक्रवार रात को करंट लगने से मादा पैंथर की दर्दनाक मौत हो गई. उसका शव रात भर ट्रांसफार्मर से लटका रहा. सूचना पर शनिवार सुबह मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया. थ्री फेज डीपी के करंट से पैंथर का एक पैर अलग हो गया.
ऐसा माना जा रहा है कि रात को मादा पैंथर शिकार के लिए किसी वन्यजीव का पीछा कर रही थी. शिकार को गिरμत में लेने के लिए छलांग लगाते समय ट्रांसफार्मर से टकरा गई. करंट लगने से वह ट्रांसफार्मर से ही लटकी रह गई. सुबह जब ग्रामीण तालाब के पास से गुजरे तो पैंथर को ट्रांसफार्मर से लटका दिखा.
रेंज आॅफिसर दिलीप गुर्जर ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंच कर करंट बंद करवाने के बाद शव को ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा गया. मृतक मादा पैंथर की उम्र करीब 4 साल थी. पोस्टमार्टम के बाद विभागीय भवन में पैंथर का अंतिम संस्कार किया गया. जानकारों का कहना है कि नया तालाब क्षेत्र में कई पैंथर और अन्य वन्यजीव हैं. इस क्षेत्र में 4 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं जिनके चारों तरफ फैंसिंग की जानी चाहिए ताकि वन्यजीव उनसे सुरक्षित रह सकें.
