कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ‘मुखी’ ने दिया 5 शावकों को जन्म

Bhopal , 20 नवंबर . Madhya Pradesh के कूनो नेशनल पार्क से एक अच्छी खबर आई है, जहां India में जन्मी चीता ‘मुखी’ ने पांच शावकों को जन्म दिया है. पांच शावकों का जन्म ‘प्रोजेक्ट चीता’ की सफलता की कहानी कह रहा है.

Chief Minister मोहन यादव ने पांच शावकों के जन्म पर चीता ‘मुखी’ और शावकों की तस्वीर social media पर शेयर करते हुए कहा है कि Madhya Pradesh के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में India में जन्मी चीता ‘मुखी’ ने पांच शावकों को जन्म देकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. मां और शावक स्वस्थ हैं.

उन्होंने आगे कहा कि India में चीता पुनर्स्थापना पहल के लिए यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. 33 महीने की उम्र में India में जन्मी पहली मादा चीता ‘मुखी’ अब प्रजनन करने वाली India में जन्मी पहली चीता बन गई है, जो ‘प्रोजेक्ट चीता’ के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

उन्होंने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि India में जन्मे चीते का सफल प्रजनन भारतीय आवासों में इस प्रजाति के अनुकूलन, स्वास्थ्य और दीर्घकालिक संभावनाओं का एक मजबूत संकेतक है. यह महत्वपूर्ण कदम India में एक आत्मनिर्भर और आनुवंशिक रूप से विविध चीता आबादी स्थापित करने के बारे में आशावाद को मजबूत करता है, जिससे देश के संरक्षण लक्ष्यों को और आगे बढ़ाया जा सकता है.

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से चीतों को कूनो नेशनल पार्क में लाकर बसाने की पहल की गई थी. Prime Minister Narendra Modi ने अपने जन्मदिन के मौके पर चीतों के पहले दल को यहां छोड़ा था. धीरे-धीरे यहां चीतों की संख्या में इजाफा हो रहा है. नामीबिया से लाए गए चीतों में से कुछ की मौत के बाद आशंकाएं जन्म लेने लगी थीं, मगर अब तस्वीर बदल रही है. यही कारण है कि राज्य के गांधी सागर इलाके में भी चीतों को बसाने की पहल हो रही है.

एसएनपी/डीसीएच