गुजरात : राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्य सचिव मनोज दास का राजभवन में अभिनंदन समारोह

गांधीनगर, 10 नवंबर . Gujarat राजभवन में Monday को एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान Governor आचार्य देवव्रत ने नवनियुक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार दास का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी.

Governor ने कामना की कि उनके कार्यकाल में Gujarat की विकास यात्रा और तेजी से आगे बढ़े. इस अवसर पर Governor ने प्रशासनिक सुधारों पर बल देते हुए कहा कि Governmentी कामकाज को और अधिक सुगम, सरल और जनहितैषी बनाना चाहिए.

समारोह में मुख्य सचिव मनोज कुमार दास ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि Gujarat Government के सभी अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों की सेवा के लिए पूरी निष्ठा से जुटे हैं. दिन-रात मेहनत करने वाले ये लोग नवाचार और आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर आवेदकों के कामों को तेजी से निपटाने में लगे हैं. दास ने आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर रहेगा.

Governor आचार्य देवव्रत ने अपने संबोधन में Prime Minister Narendra Modi की प्रेरणा से चल रहे राष्ट्रीय अभियानों का विशेष उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “Prime Minister मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ और ‘प्राकृतिक कृषि’ जैसे अभियानों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाना चाहिए.”

Governor ने जन जागरूकता पैदा करने के प्रयासों को और प्रोत्साहित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती न केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम है, बल्कि किसानों की आय बढ़ाने और स्वास्थ्य सुरक्षा का भी मजबूत आधार है.

Governor ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि इन अभियानों को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए प्रशासनिक तंत्र को सक्रिय किया जाए. उन्होंने कहा कि Gujarat हमेशा से विकास का मॉडल रहा है और अब प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ सतत विकास की दिशा में भी अग्रणी बने.

मुख्य सचिव मनोज दास ने Governor की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर इन योजनाओं को लागू करने के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी. उन्होंने बताया कि डिजिटल गवर्नेंस और ई-गवर्नेंस के जरिए पहले से ही कई सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिससे आम जनता को राहत मिल रही है.

एससीएच