हैदराबाद एफसी से तीन अंक जीतने उतरेगी एफसी गोवा

फातोरदा, 7 जनवरी . एफसी गोवा बुधवार को शाम 7:30 बजे अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में हैदराबाद एफसी की मेजबानी करेगी. गौर्स अपने आईएसएल इतिहास में हैदराबाद के खिलाफ लगातार चार क्लीन शीट के साथ जीत पाने उतरेंगे जो एक रिकॉर्ड होगा जबकि हैदराबाद एफसी इस प्रतिद्वंद्वी के हाथों लगातार तीन हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी.

एफसी गोवा 13 मैचों में सात जीत, चार ड्रा और दो हार से 25 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है. हैदराबाद एफसी 14 मैचों में दो जीत, दो ड्रा और 10 हार से आठ अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर है. एफसी गोवा ने लीग में अपने पिछले पांच मुकाबलों में से चार जीते हैं, जबकि हैदराबाद एफसी ने अपने पिछले पांच मैचों में चार हारे हैं.

गौर्स की फॉर्म

गोल करने वाली टीम: गौर्स ने अपने पिछले 13 आईएसएल मैचों में से प्रत्येक में गोल किया है और वे अब तक 27 गोल कर चुके हैं.

रक्षात्मक सुदृढ़ता: गौर्स रक्षात्मक रूप से मजबूत रहे हैं. इस सीजन में उन्होंने ओपन-प्ले के दौरान बॉक्स के अंदर से केवल आठ गोल खाए हैं.

हैदराबाद एफसी की लड़खड़ाहट

पिछड़ापन: हैदराबाद एफसी के लिए यह सीजन चुनौतीपूर्ण रहा है, क्योंकि वे अपने कुल खेल समय का 57.4% हिस्से में पिछड़ते रहे हैं, जो लीग में सबसे अधिक है.

रक्षात्मक समस्याएं: हैदराबाद एफसी ने ओपन-प्ले के दौरान बॉक्स के अंदर से सबसे अधिक 16 गोल खाए हैं.

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले हुए हैं. एफसी गोवा छह बार जीती है जबकि हैदराबाद एफसी ने तीन मैच जीते हैं. दो मुकाबले ड्रा रहे हैं. दोनों के बीच हैदराबाद में सीजन के पहले मुकाबले में गौर्स ने घरेलू टीम को 2-0 से हराया था.

कोच कॉर्नर

गौर्स के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्क्वेज ने इस सीजन के लिए अपनी टीम के उद्देश्यों को दोहराया. उन्होंने कहा, “हमें महत्वाकांक्षी होना होगा. हमारा लक्ष्य शील्ड जीतना है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो कम से कम शीर्ष-2 में तो रहना ही होगा.”

हैदराबाद एफसी के अंतरिम मुख्य कोच शमील चेम्बाकाथ ने अवे मैच से अंक जीतने के महत्व पर दिया. उन्होंने कहा, “हमने एफसी गोवा में कुछ प्रमुख खिलाड़ियो का विश्लेषण किया है और हम उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे. हमारा ध्यान इस अवे मैच से अंक बटोरने पर है.”

आरआर/