ओडिशा एफसी के सामने होगी एफसी गोवा की मजबूत डिफेंस

भुवनेश्वर, 3 जनवरी . एफसी गोवा शनिवार को शाम 5:00 बजे भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में मेजबान ओडिशा एफसी से भिड़ेगी.

एफसी गोवा लगातार छह अवे मैचों में अपराजित चल रही है. वहीं, ओडिशा एफसी को आईएसएल में गौर्स के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश में है. एफसी गोवा 12 मैचों में छह जीत, चार ड्रा और दो हार से 22 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि ओडिशा एफसी 13 मैचों में पांच जीत, पांच ड्रा और तीन हार से 20 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है.

ओडिशा एफसी की चुनौतियां

हवाई खतरा: इस सीजन में जगरनॉट्स ने 49 प्रतिशत की सफलता के साथ हवाई द्वंद्व जीते हैं, जो एफसी गोवा के 43.8 प्रतिशत से काफी अधिक है. मुर्तदा फॉल ने 34 हवाई द्वंद्व जीते हैं.

गोल सूखा? ओडिशा एफसी ने इस सीजन में दो गोलरहित ड्रा खेले हैं. 2023-24 में उसने तीन गोलरहित ड्रा खेले थे और ऐसा करने से लोबेरा के जगरनॉट्स बचना चाहेंगे.

एफसी गोवा के रिकॉर्ड

मार्क्वेज की उपलब्धि: एफसी गोवा के हेड कोच मैनोलो मार्क्वेज (पांच मैचों में चार जीत व एक ड्रा) नए कैलेंडर वर्ष के अपने पहले आईएसएल मैच में कभी नहीं हारे हैं. हालांकि, वो (दो ड्रा और एक हार) अभी तक सर्जियो लोबेरा की टीमों के साथ अपने तीन मुकाबलों में जीत हासिल नहीं कर पाए हैं.

सादिकु की नजर गोल पर: अरमांडो सादिकु (8 गोल) एक आईएसएल सीजन में अपना सर्वोच्च गोल आंकड़ा पाने से सिर्फ एक गोल दूर हैं.

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले हुए हैं. एफसी गोवा ने छह बार जीत हासिल की है, जबकि चार ड्रा रहे हैं. ओडिशा एफसी को अभी तक जीत नहीं मिली है.

कोच कॉर्नर

जगरनॉट्स के स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा के अनुसार, ओडिशा एफसी का लक्ष्य इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचना है. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य प्लेऑफ में पहुंचना है. हमसे बेहतर टीमें हैं, जो शील्ड के लिए लड़ सकती हैं. हम पेशेवर हैं, और अगर अंत तक कोई अवसर मिलता है, तो हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे.”

एफसी गोवा के स्पेनिश कोच मैनोलो मार्क्वेज की नजर लीग शील्ड के लिए चुनौती पेश करने पर है. उन्होंने कहा, “हम लीग शील्ड के लिए अंत तक लड़ेंगे. प्रतिस्पर्धा कड़ी है. कल एक और बहुत कठिन मुकाबला होगा.”

आरआर/