रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ की पहल पर 5 अप्रैल से ‘फैटी लिवर मुक्त रांची’ अभियान

रांची, 31 मार्च . रांची संसदीय क्षेत्र में ‘फैटी लिवर’ से पीड़ित लोगों की स्क्रीनिंग और उनके निःशुल्क इलाज के लिए रक्षा राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद संजय सेठ की पहल पर 5 अप्रैल से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है.

देश के प्रख्यात लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके. शरीन के मार्गदर्शन में यह अभियान आईएलबीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज) और रांची सदर हॉस्पिटल की ओर से संयुक्त रूप से संचालित होगा.

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वस्थ भारत” की संकल्पना को अपने संसदीय क्षेत्र में साकार करने के लिए उन्होंने “फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान” की रूपरेखा तैयार की है.

उन्होंने कहा, “फैटी लिवर हर किसी के लिए चिंता का विषय है. जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि हमारे नागरिक स्वस्थ रहें. प्रधानमंत्री मोदी इस अभियान की प्रेरणा हैं.”

सेठ ने बताया कि फैटी लिवर की निःशुल्क स्क्रीनिंग के लिए चार करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मेडिकल उपकरणों से सुसज्जित चार मोबाइल वैन मंगाई गई हैं. यह मोबाइल वैन रांची के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाएगी. अभियान के पहले चरण में 30,000 लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक नागरिक की स्क्रीनिंग का अभियान चलेगा.

उन्होंने बताया कि जांच के बाद चिकित्सक लोगों को मुफ्त सलाह भी देंगे. इस पूरे अभियान के दौरान संग्रहित डेटा के आधार पर रांची को फैटी लिवर मुक्त कराने की रणनीति पर प्रभावी तरीके से काम हो सकेगा.

उन्होंने कहा कि फैटी लिवर एक गंभीर स्वास्थ्य विकृति है, जिसकी वजह से कई दूसरी बीमारियां भी हो जाती हैं. इससे निजात दिलाने के लिए सरकारी और गैरसरकारी स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बावजूद इसकी रोकथाम चिकित्सकों के लिए चुनौती बनी हुई है.

एसएनसी/एबीएम