फातिमा सना शेख ने ‘मेट्रो… इन दिनों’ के सेट से अनुराग बसु संग काम करने का अनुभव किया शेयर

Mumbai , 17 जुलाई . अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने निर्देशक अनुराग बसु के साथ काम करने के अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया. उन्होंने फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ के सेट से एक मजेदार बिहाइंड-द-सीन्स का वीडियो शेयर किया.

अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने अनुराग बसु के साथ काम करने को ‘खूबसूरत’ बताया. दंगल फेम अभिनेत्री ने ‘मेट्रो… इन दिनों’ के सेट की क्लिप पोस्ट की, जिसमें वह अनुराग बसु, को-स्टार्स और क्रू के साथ नाचती नजर आ रही हैं.

वीडियो में अभिनेत्री के सह-कलाकार आदित्य रॉय कपूर और अली फजल के साथ कुछ खास पल भी दिखाए गए हैं. वीडियो शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “दादा (अनुराग बसु) के साथ काम करना कितना अद्भुत और खूबसूरत है, यह जानने के लिए आपको उनके साथ काम करना होगा. काम तो कर रहे थे, पर उससे ज्यादा मस्ती! अभी तो बहुत सारी फोटो और वीडियो आने वाली हैं. अभी के लिए बस इतना.”

इससे पहले अभिनेता अली फजल ने अनुराग बसु की तारीफ करते हुए कहा था, “उनके साथ काम करना एक म्यूजिकल सपने जैसा है. उनकी फिल्मों में एक अनोखा जादू होता है. मैं इसका हिस्सा बनकर रोमांचित हूं.”

‘मेट्रो… इन दिनों’ आधुनिक रिश्तों, प्यार और दिल टूटने की कहानी है. फिल्म में अली फजल और फातिमा सना शेख के साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. यह रोमांटिक ड्रामा 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री हाल ही में आर. माधवन के साथ रोमांटिक कॉमेडी “आप जैसा कोई” में नजर आईं. फिल्म में आर. माधवन और फातिमा सना शेख के अलावा, आयशा रजा, मनीष चौधरी और नमित दास भी अहम रोल में हैं.

फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों की है, जो बिल्कुल अलग-अलग दुनिया से आए हैं. विवेक सोनी द्वारा निर्देशित ‘आप जैसा कोई’ का प्रीमियर 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर हुआ.

एनएस/एबीएम