Tuesday , 26 September 2023

फातिमा सना शेख ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की रविवार की एक झलक

नई दिल्ली, 27 अगस्त . फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान गीता फोगट के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने इंस्टाग्राम पर अपने रविवार की एक झलक साझा की है.

अभिनेत्री बता रही हैं कि उनकी रविवार की सुबह कैसी होती है. उन्‍होंने एक तस्‍वीर पोस्‍ट की जिसमें आप आधी खाई हुई चॉकलेट चिप कुकी के साथ एक गिलास दूध देख सकते हैं.

फातिमा सना शेख ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, “दूध और कुकीज.”

फातिमा ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में ‘चाची 420’ और ‘वन 2 का 4’ से की थी. 2016 में नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘दंगल’ में फातिमा ने पहलवान गीता फोगट की भूमिका निभाई थी.

फिल्म में सान्या मल्होत्रा भारतीय पहलवान बबीता कुमारी की भूमिका में हैं. आमिर खान ने उनके पिता महावीर सिंह फोगट का मुख्य किरदार निभाया था.

उन्होंने स्ट्रीमिंग एंथोलॉजी प्रोजेक्ट्स ‘लूडो’, ‘अजीब दास्तान’ और ‘मॉडर्न लव मुंबई’ में भी अभिनय किया है.

फातिमा अगली बार ‘सैम बहादुर’ में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह बायोपिक भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है और इसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सिल्लू मानेकशॉ की भूमिका में सान्या मल्होत्रा भी हैं. यह एक दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

31 वर्षीय अभिनेत्री की पाइपलाइन में ‘धक धक’ भी है.

एमकेएस/

Check Also

परिणीति और राघव का शादी में डीजे सुमित सेठी की धुन पर थिरकेंगे ‘लड़के और लड़की वाले’

मुंबई, 23 सितंबर . एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी से …