Mumbai , 18 जून . Bollywood की मशहूर Actress फातिमा सना शेख ने social media पर ब्लैक ड्रेस में अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने खुद को मधुमक्खी की सौतेली बहन बताया.
दरअसल, Actress ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की. इसके कैप्शन में फातिमा ने लिखा, ”मधुमक्खी की सौतेली बहन हूं मैं.”
तस्वीर में Actress ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही है, वहीं वह ट्रेंडी इयररिंग्स के साथ मिनिमल मेकअप किए और हाथों में चश्मा लिए खास अंदाज में पोज देती नजर आईं. उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ कई पोज दिए.
फैंस को Actress का खास अंदाज काफी पसंद आ रहा है, जिसमें वह कमेंट सेक्शन पर हार्ट, फायर जैसे इमोजी शेयर कर रहे हैं.
Actress इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.
उन्होंने से निर्देशक अनुराग बासु के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया. Actress ने बताया, “जब आप उनके काम के तरीके के सामने खुद को पूरी तरह छोड़ देते हो, तो आप खुद को बेफिक्र महसूस करते हो. आप ज्यादा सोचते नहीं, बल्कि अपने अंदर की आवाज पर भरोसा करते हो. यही मैंने महसूस किया. मुझे ‘लूडो’ करते वक्त समझ आया कि क्या करना है. उस वक्त मैं एक्टर के तौर पर असुरक्षित महसूस कर रही थी, लेकिन सेट पर पहुंचकर सब बदल गया.”
अनुराग ने मुझसे कहा, “अपने आप पर शक करना बंद करो. जो तुम कर रही हो, वह सही है.” उन्होंने आगे कहा, “जब ऐसी बात अनुराग बसु जैसे बड़े निर्देशक की ओर से आती है, तो यह बड़ी होती है. उन्हें शायद पता नहीं कि उनके शब्दों का कितना असर होता है. मेरे जैसे नए एक्टर के लिए ये बात मेरे काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल गई.”
–
एनएस/एबीएम