Tuesday , 21 March 2023

दो बाइक की भिड़ंत में चार बच्चों के पिता की मौत, बाइक चला रहे नाबालिग की हालत गंभीर

झालावाड़ . स्टेट हाइवे दरा अरनिया बायपास खानपुर सड़क पर गुरुवार देर शाम को दो मोटर साइकल की भिड़ंत हो गई. इसमें जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायल बाइक सवार को खानपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की हालात गंभीर होने से जिला चिकित्सालय रैफर किया.

सीआई हरिसिंह मीणा ने बताया की बाइक भिड़ंत में पिपलाज पंचायत के जगदीशपुरा गांव निवासी बालचंद 55 वर्ष पुत्र धन्नालाल बैरवा की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. जबकि दूसरा बाइक सवार सागर 17 वर्ष पुत्र प्रकाश बैरवा निवासी देवपुरा का ईलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया की मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दुर्घटना में बालचंद की मौत की जानकारी मिलने पर गांव जगदीशपुरा में सनसनी फैल गई. परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने के बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया. मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. वह मजदूरी, कृषि कार्य करता था. परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …