झारखंड में आसपास की दो सीटों पर ससुर-दामाद होंगे ‘इंडिया’ अलायंस के प्रत्याशी !

रांची, 22 मार्च (आईएनएस). झारखंड में आस-पास की दो लोकसभा सीटों, गिरिडीह और हजारीबाग, पर इस बार “इंडिया” अलायंस की ओर से ससुर मथुरा महतो और दामाद जयप्रकाश भाई पटेल की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है.

गिरिडीह सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के मथुरा महतो ने तो आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारी घोषित होने के पहले ही प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी, गिरिडीह के विधायक सुदिव्य सोनू और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी चुनावी अभियान में उनके साथ शामिल हैं.

मथुरा महतो फिलहाल धनबाद जिले के टुंडी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के विधायक हैं. यह विधानसभा क्षेत्र गिरिडीह लोकसभा सीट का हिस्सा है.

हजारीबाग सीट पर कांग्रेस की ओर से जयप्रकाश भाई पटेल की उम्मीदवारी पर पार्टी में सहमति बन चुकी है. वह गिरिडीह सीट पर झामुमो की ओर से अपनी उम्मीदवारी घोषित कर प्रचार अभियान में जुटे मथुरा महतो के दामाद हैं.

जयप्रकाश भाई पटेल फिलहाल हजारीबाग जिले के मांडू क्षेत्र के विधायक हैं. 2019 में उन्होंने इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी. इसके पहले के दो चुनावों में वह झामुमो प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे थे और विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे थे.

अब 20 जनवरी को उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है और इसी के साथ हजारीबाग सीट पर उनकी उम्मीदवारी तय मानी जा रही है. पटेल ने शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की.

एसएनसी/एबीएम