नाबालिग नेत्रहीन से तीन साल तक दुष्कर्म करते रहे पिता और दो भाई, मां भी जुर्म में भागीदार, तीन गिरफ्तार

रांची, 1 जुलाई . इंसानों की दुनिया में मां, पिता, भाई जैसे खून के जिन रिश्तों को सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है, अगर उन्हीं रिश्तों का घर की चारदीवारी के भीतर खून कर दिया जाए तो क्या कहा जाए?

झारखंड की राजधानी रांची में खून के रिश्तों को कलंकित और दिल को दहलाने वाली ऐसी ही वारदात सामने आई है. शहर के बरियातू इलाके में एक नेत्रहीन नाबालिग अपने ही घर में दरिंदगी और बर्बरता की शिकार हुई है. दरिंदे भी कोई गैर नहीं, लड़की के पिता और दो सगे भाई हैं. तीनों मिलकर लाचार लड़की से तीन साल तक दुष्कर्म करते रहे.

हैरानी की बात तो यह है कि लड़की की मां भी उनके जुर्म में भागीदार बन गई. वाकया सामने आने के बाद रांची के बरियातू थाने की पुलिस ने पीड़िता के पिता, एक भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा भाई फिलहाल रांची के बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

यह खौफनाक मामला तब उजागर हुआ, जब पीड़िता ने पड़ोस के एक व्यक्ति को आपबीती सुनाते हुए मदद की गुहार लगाई. इसके बाद उस व्यक्ति ने पुलिस को बरियातू थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी.

जांच शुरू हुई तो शिकायत सच पाई गई. इसके बाद एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की गई है. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस पूरी संवेदनशीलता के साथ तफ्तीश में जुटी है.

इस दर्दनाक घटनाक्रम का सबसे हैरान करने वाला पहलू यह है कि पीड़िता के पिता और उसके दोनों भाई उसका शोषण करते रहे, तो मां मूकदर्शक बनी रही. इस बीच लड़की गर्भवती हो गई तो मां ने गर्भपात भी करा दिया और उसे चुप रहने की नसीहत दी. पुलिस की टीम पीड़िता के घर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लिया है. इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने की तैयारी चल रही है.

एसएनसी/एबीएम