नई दिल्ली New Delhi . भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने हाल में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में पीठ की सर्जरी कराई है जो कि सफल रही. सर्जरी के बाद बुमराह रिहैब करेंगे, जिसके चलते वे आइपीएल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें मैदान पर वापसी करने में करीब छह महीने तक लग जाएंगे. उम्मीद है कि बुमराह अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप से भी दूर रह सकते हैं.
