फैशन आकर्षक के साथ कंफर्टेबल भी होना चाहिए : नुपुर सेनन

मुंबई, 30 मार्च . गायिका और अभिनेत्री नूपुर सेनन लैक्मे फैशन वीक 2025 में शामिल हुईं. उन्होंने बताया कि गर्मियों के मौसम में खुद को कूल कैसे रखें. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को फैशन के बारे में टिप्स भी दिए.

अभिनेत्री ने बताया, “मुंबई में गर्मियों में आइसक्रीम की जरूरत होती है. तो निश्चित रूप से मैग्नम आइसक्रीम आपको खाना चाहिए. मुझे लगता है कि गर्मियों में आप भले ही पसीना बहाएं, मगर नियमित वर्कआउट करते हैं और उसके साथ अपने मौज-मस्ती को भी जारी रखते हैं, तो भले ही गर्मी है, आप उस समय मैग्नम ब्लॉसम खा सकते हैं और खुद को कूल भी रख सकते हैं.

मनपसंद आइसक्रीम का खुलासा करने के बाद, अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें मुंबई का कौन सा स्ट्रीट फूड पसंद है. उन्होंने कहा, “मैं मुंबई में रहती हूं और मुझे मुंबई का बॉम्बे सैंडविच सबसे ज्यादा पसंद है, जिसमें आलू और कुछ चटनी होती है.

अभिनेत्री ने अपने खुद के क्लॉथ ब्रांड के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “मेरे पास अपना खुद का कपड़ों का ब्रांड है, जिसका नाम लेबल नोवो है. कोई भी स्टार्टअप कंपनी मुझसे जुड़ सकती है.”

अभिनेत्री ने फैशन के बारे में भी अपने विचार रखे. उन्होंने बताया, “मेरा विचार फैशन को लेकर स्पष्ट है, जो हमेशा आपको फैशनेबल के साथ आकर्षक भी बनाए, लेकिन वह कंफर्टेबल भी होना चाहिए. मैं अपने फैशन के जरिए हर महिला को और भी ऑप्शन देना चाहती हूं.”

किसी खास इवेंट के लिए पहनावा और स्टाइल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं अपने फैशन को पूरी तरह से स्टाइलिस्ट पर नहीं छोड़ती. स्टाइलिस्ट आपकी मदद करते हैं, वे आपके फिगर स्टाइलिंग को बेहतर ढंग से समझते हैं, लेकिन मैं फैशन के साथ कंफर्ट और स्टाइल को साथ में लेकर चलती हूं.“

इसके साथ ही, अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों के लिए फैशन को लेकर एक संदेश भी दिया. उन्होंने कहा, “आप जैसे हैं, वैसे ही रहें. किसी को भी अपने फैशन को एक प्रकार के रूप में परिभाषित न करने दें और उन ब्रांड्स से खरीदारी करें जो आपको आपके हिसाब से फैशन में ढाल सकें.”

गत 26 मार्च को शुरू हुए लैक्मे फैशन वीक 2025 का रविवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अंतिम दिन है.

एमटी/एकेजे