फर्रुखाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों को वितरित किए 6966 उपकरण

Lucknow, 30 सितंबर . एशिया की सबसे बड़ी मंडियों में शुमार सातनपुर मंडी परिसर में कृत्रिम अंग उपकरण संस्था भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) Kanpur एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा मुख्य अतिथि रहे. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मुकेश राजपूत ने की.

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री ने 263.33 लाख की कीमत के कुल 6966 उपकरण एवं सहायक यंत्र वितरित किए. वितरित किए गए उपकरणों में 221 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 615 ट्राइसाइकिल, 416 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 09 सीपी चेयर, 592 बैसाखी, 1002 छड़ी, 18 ब्रेलकेन, 05 रोलेटर, 622 कान की मशीन, 04 टीएलएम किट, 15 सुगम्य केन, 02 एडीएल किट, 01 सेल फोन, 282 कुर्सी कमोड सहित, 446 सिलिकोन तकिया, 1634 नी ब्रेस, 40 स्पाइनल सपोर्ट, 786 एलएल बेल्ट, 15 वॉकिंग स्टिक सीट सहित, 142 सर्वाइकल कॉलर, 28 टेट्रापोड, 35 ट्राईपोड, और 36 फोल्डेबल वॉकर वितरित किए गए.

कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा 13 लाभार्थियों को व्यक्तिगत रूप से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर एवं कान की मशीन वितरित की गई.

डीएम ने कहा कि दिव्यांगजन कभी स्वयं को असहाय न समझें. Government और प्रशासन सदैव उनके साथ है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि Prime Minister ने दिव्यांगता की श्रेणियों को 7 से बढ़ाकर 21 किया है. दिव्यांग शब्द देकर समाज में एक नई सोच की शुरुआत की गई. एलिम्को द्वारा India Government, राज्य व Government, सांसद निधि एवं कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सहायक उपकरणों का वितरण किया जाता है. कार्यक्रम में एनएकेपी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं.

इस अवसर पर Police अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार, जीएम एलिम्को, जिला विकास अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

मोहित/डीकेपी