फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर धमाका: घटना स्थल पर पहुंचे कानपुर डीआईजी, अधिकारियों से ली जानकारी

फर्रुखाबाद, 5 अक्टूबर . फर्रुखाबाद जनपद के कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत Saturday को कोचिंग पर हुए विस्फोट में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 5 बच्चे घायल हो गए. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए Police उपमहानिरीक्षक Kanpur जोन हरीश चंदर Sunday की शाम फर्रुखाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने Police अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और स्वयं भी बारीकी से निरीक्षण किया.

डीआईजी हरीश चंदर ने बताया कि एटीएस की टीम भी निरीक्षण कर चुकी है. बीडीडीएस टीम ने भी निरीक्षण किया है. फोरेंसिक एक्सपर्ट भी सुबह से निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बिल्डिंग के नीचे सेप्टिक टैंक बना हुआ है. टैंक के ऊपर रिसेप्शन बना हुआ है. संभवत: टैंक का जो आउट डोर होता है वह नहीं दिया गया था, जिससे मीथेन गैस बन गई और ब्लास्ट हो गया.

डीआईजी ने बताया कि ब्लास्ट इतना भयानक था कि दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 बच्चे घायल हो गए. आज मृतकों का अंतिम संस्कार भी हो गया है. बाकी सभी घायलों का उपचार चल रहा है.

उन्होंने कहा कि मामले में डिटेल में जांच चल रही है. फॉरेंसिक की टीम आई है. टीम ने नमूने लिए हैं. वह अपनी रिपोर्ट देंगे. इसके बाद जो लीगल एक्शन होगा वह लिया जाएगा. फिलहाल, सभी लोगों ने यही बताया है कि यह विस्फोट गैस की वजह से हुआ है. घटना स्थल पर कोई विस्फोटक पदार्थ या उस तरह की कोई चीज अभी तक नहीं मिली है.

बता दें कि Saturday को दोपहर करीब 3:30 बजे फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट क्षेत्र के सेंट्रल जेल चौराहा, आईटीआई मार्ग के पास स्थित ‘द सन क्लासेज लाइब्रेरी’ के ग्राउंड फ्लोर पर अचानक तेज धमाका हुआ था, जिससे पूरा इलाका सहम गया था. विस्फोट इतना भयानक था कि दो लोगों के मौके पर ही चीथड़े उड़ गए थे, जबकि पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बिल्डिंग के टुकड़े 80 मीटर दूर तक जाकर गिरे और मानव अंग करीब 50 मीटर की दूरी पर बिखरे मिले.

पीआईएम/डीकेपी