जो यहां से चले गए थे, अपने घर वापस आएंगे : फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर, 12 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब वहां सरकार बनाने की कवायद जोरों पर है. इसी बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश के जो लोग अपना घर-बार छोड़कर चले गए थे, वे अब वापस आएंगे.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हमारे भाई-बहन, जो यहां से चले गए थे, अपने घर वापस आएंगे और अपने घर को संभालेंगे. अब समय आ गया है, उन्हें अपने घर लौट आना चाहिए, जल्दी आना चाहिए. हम अपनी तरफ से हर पहल करें. हम केवल कश्मीरी पंडितों के बारे में नहीं सोचते, बल्कि जम्मू के लोगों के बारे में भी सोचते हैं. हमें उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए. उन्हें भी यह महसूस होना चाहिए कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार उनकी दुश्मन नहीं है. हम भारतीय हैं और हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं.”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) घाटी की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है. इस विधानसभा चुनाव के लिए एनसी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. इस गठबंधन को घाटी की कुल 90 सीटों में से 48 सीटों पर जीत मिली है. इस जीत के साथ अब यह सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है.

चुनाव संपन्न होने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने बयान में दो टूक कह दिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, अनुच्छेद 370 का मुद्दा उसके लिए हमेशा ही एक मुद्दा रहेगा. अगर किसी को लगता है कि चुनाव संपन्न होने के बाद यह मुद्दा समाप्त हो चुका है, तो यह उसकी गलतफहमी है.

इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने भी पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट कर दिया था कि अनुच्छेद 370 बहाली “उन लोगों से मांगना, जिन्होंने इसे हमसे छीना है बेवकूफी है”, क्योंकि जिन लोगों ने हमसे यह छीना है, वे नहीं चाहेंगे कि यह हमें फिर से मिले, लेकिन हम इस मुद्दे को हमेशा उठाते रहेंगे.

एसएचके/एकेजे