![]()
मोहाली, 8 सितंबर . पंजाब के Chief Minister भगवंत मान की अध्यक्षता में Monday को कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में बाढ़ प्रभावितों के लिए कई अहम फैसले लिए गए. सीएम भगवंत मान अस्पताल में भर्ती हैं. वह अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए.
Chief Minister भगवंत मान ने बताया कि बाढ़ के कारण बर्बाद हुई फसलों के लिए किसानों को 20,000 रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाएगा. बाढ़ के कारण किसानों की जमीनों में रेत भर गई है, इसलिए पंजाब Government ‘जिसका खेत, उसकी रेत’ योजना लागू करने जा रही है.
इस योजना से किसान इस रेत और मिट्टी को अपने खेत से निकाल सकते हैं. वे इसे बेच भी सकते हैं या अपने निजी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने सहकारी बैंकों से कर्ज लिया है, उनकी किश्तों में अगले 6 महीने तक छूट दी गई है. साथ ही बाढ़ के कारण जिन लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है, उन्हें 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.
स्वास्थ्य सेवाओं पर Chief Minister ने कहा कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान और चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे. शहरों में साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
स्कूल और कॉलेज पर उन्होंने कहा कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए स्कूल और कॉलेजों की इमारतों का सर्वे कराकर उनकी मरम्मत की जाएगी. मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के माध्यम से भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सहायता दी जाएगी.
Chief Minister भगवंत मान ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मुझे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी और मैं फिर से आप सभी के बीच आऊंगा. हमारी Government हर मुश्किल घड़ी में पंजाब के सभी लोगों के साथ खड़ी रहने के लिए प्रतिबद्ध है. संकट की इस घड़ी में पंजाब Government पंजाबियों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद करेगी.”
उन्होंने कहा कि गांवों में लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए चिकित्सा दल भेजे जाएंगे. मच्छरों से बचाव के लिए स्प्रे फॉगिंग मशीनें भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
पंजाब में आई बाढ़ के बाद किसानों और लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बाढ़ का पानी कम होने के बाद शहर में बीमारी का खतरा बढ़ रहा है और गंदगी फैली हुई है.
–
सार्थक/जीकेटी