भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर . Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना और दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ का स्वागत करते हुए कटक जिले के एक प्रगतिशील किसान निगम चंद्र साहू ने इस पहल को किसानों के सशक्तिकरण और कृषि परिवर्तन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया.
साहू ने से खास बातचीत में कहा, “Prime Minister द्वारा Saturday को Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना और दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता मिशन की शुरुआत India के किसानों के लिए एक नई शुरुआत है. यह एक दूरदर्शी पहल है जो हमारे देश को आगे ले जाएगी और लाखों किसान परिवारों का उत्थान करेगी.”
उन्होंने कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए Prime Minister के निरंतर प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा, “किसी अन्य नेता ने किसानों के कल्याण के प्रति इतनी गहरी समझ और प्रतिबद्धता नहीं दिखाई है. GST समायोजन और सहायता योजनाओं सहित उनके सुधार ग्रामीण अर्थव्यवस्था में वास्तविक विकास को गति दे रहे हैं.”
साहू ने पहले चरण में Odisha के शामिल होने के बारे में बात करते हुए कहा, “यह गर्व की बात है कि इस योजना के तहत Odisha के चार जिलों का चयन किया गया है. इससे हमारे किसानों को फसलों में विविधता लाने और आधुनिक तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.”
साहू ने दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता मिशन के बारे में कहा, “यह एक महत्वपूर्ण कदम है. दलहन की खेती को बढ़ावा देने से किसानों के लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे, आयात पर निर्भरता कम होगी, और India दलहन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगी. इससे हमारी वित्तीय स्थिरता मजबूत होगी.”
उन्होंने Odisha के भविष्य के बारे में आशा व्यक्त करते हुए कहा, “Chief Minister मोहन चरण माझी के नेतृत्व में, Odisha के किसानों को इस पहल से बहुत लाभ होगा. ये योजनाएं न केवल उत्पादकता में सुधार लाएंगी, बल्कि ग्रामीण परिवारों के लिए बेहतर आय और समृद्धि भी सुनिश्चित करेंगी.”
उन्होंने कहा, “यह भारतीय कृषि के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है. Prime Minister और राज्य Government के निरंतर समर्थन से हम जैसे किसान एक उज्जवल, आत्मनिर्भर भविष्य के प्रति आश्वस्त हैं.”
जाटनी में खुर्दा के किसान चंद्र मार्था ने Prime Minister धन धान्य कृषि योजना के शुभारंभ पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, ऐसी बड़ी घटना को देखना बहुत अच्छा लगता है.
–
एएसएच/जीकेटी