बिहार के किसानों ने ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ को सराहा, कहा, ‘कोई हेराफेरी नहीं, खातों में आ रही राशि’

भागलपुर, 24 फरवरी . बिहार की धरती भागलपुर से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ की 19वीं किस्त जारी की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आज अपने किसान भाई-बहनों के लिए पीएम-किसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 19वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिला. मुझे बहुत संतोष है कि यह योजना देशभर के हमारे छोटे किसानों के बहुत काम आ रही है.” पीएम द्वारा ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ की 19वीं किस्त जारी होने पर किसानों ने पीएम मोदी का आभार जताया है. कुछ किसानों के साथ न्यूज एजेंसी ने बातचीत की.

किसान सीताराम मंडल ने कहा, “यह योजना बहुत अच्छी है, और इसमें कोई हेराफेरी नहीं की गई है. पैसा सीधे किसानों के खातों में जमा किया जाता है, जिससे किसानों को काफी लाभ होता है. यह योजना अच्छी तरह से काम कर रही है और जब समय-समय पर पैसा हमारे खातों में जमा हो जाता है. पहले की सरकारों में इस तरह की योजना नहीं थी, जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. कर्ज लेकर खेती करनी पड़ती थी.”

किसान सुरेश मंडल ने कहा, “मुझे ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ का लाभ मिल रहा है. यह बहुत अच्छी योजना है. समय-समय पर बैंक खाते में पैसा जमा कर दिया जाता है. पहले काफी दिक्कतें होती थी. कर्जा लेकर खेती करनी पड़ी थी. पीएम मोदी की योजना से काफी लाभ मिल रहा है. इस राशि से बीज-खाद खरीदते हैं.”

किसान कैलाश कुमार मंडल ने कहा, “परिवार को ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ का लाभ मिल रहा है. यह बहुत अच्छी योजना है. खेती करने के लिए मदद मिल रही है.”

रवि कुमार ने कहा, “मेरा पूरा परिवार खेती पर निर्भर है. ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत बैंक खाते में पैसा जमा हो रहा है. इस योजना से काफी राहत मिली है.”

मनोरंजन प्रसाद सिंह ने कहा, ‘पीएम-किसान सम्मान निधि योजना’ का लाभ मिल रहा है. इस योजना से काफी प्रोत्साहन मिल रहा है. पहले की सरकारों में किसानों के लिए कोई योजना नहीं थी. काफी दिक्कतें होती थी. खेती करने के लिए कर्ज लेना पड़ता था. पीएम मोदी किसानों के हित में शानदार काम कर रहे हैं. सिर्फ किसान ही नहीं, बल्कि देश के सभी वर्गों के लिए अच्छी योजनाएं चला रहे हैं.”

हरेराम केसरी ने कहा, “पीएम मोदी ने किसानों के लिए बहुत अच्छा कार्य किया है. इस योजना से काफी लाभ मिल रहा है. इस राशि से खाद और बीज की खरीदारी की जाती है. पहले की सरकारों में खेती करने में काफी दिक्कत होती थी.”

किसान भूपाल सिंह कहते हैं, “मैं यहां पीएम मोदी का भाषण सुनने आया था, जिसे सुनकर मुझे अच्छा लगा. वहीं, मैंने अपना फोन चेक किया तो देखा कि क‍िसान सम्मान निधि योजना का पैसा क्रेडिट हो गया है. मैं पीएम मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.”

संजीव कुमार सिंह ने कहा, “पीएम मोदी किसानों के हित के लिए काम कर रहे हैं. मछली पालन, मखाना सहित खेती से संबंधित बातों पर जोर दे रहे हैं. बिहार के किसान अगर पीएम मोदी की इन बातों पर ध्यान देते हैं, तो बिहार विकास के पथ पर तेजी से दौड़ेगा.”

डीकेएम/