बलरामपुर, 19 फरवरी . केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से आम जनमानस और समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ इसी में से एक है, जिससे छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के किसान भी लाभान्वित हो रहे हैं.
योजना से लाभान्वित होने वाले बलरामपुर के सभी किसान खुश हैं. योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये कीकिस्तेंदीजाती हैं. किसान इन पैसों का उपयोग अपनी खेती में करते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों ने बताया कि प्रधानमंत्री की यह योजना काफी लाभकारी है. हमें समय-समय पर खेती करने के लिए पैसा मिल जाता है. इन पैसों से हमें कृषि के लिए खाद और बीज खरीदने में आसानी होती है.
वहीं, बलरामपुर के कृषि उपसंचालक रॉबिन्सन सुधीर कुजूर ने बताया, “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 2018 से प्रारंभ हुई है. अब तक जिले में 65,830 किसानों का पंजीकरण इस योजना के लिए हो चुका है. किसानों को साल में तीन किस्तों में छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. यह डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के माध्यम से किया जाता है. इससे लाभान्वित किसान समय-समय पर खाद, बीज या कृषि उपकरण लेते हैं.”
किसान मुकेश कुमार ने बताया, “पिता जी को किसान सम्मान निधि के तहत समय-समय पर पैसा मिलता है. मिलने वाले पैसों से हमें खाद और बीज खरीदने में सहूलियत प्राप्त होती है. पीएम मोदी की योजना काफी अच्छी है, जिसका देश के किसानों को लाभ हो रहा है. अब तक हमें इसकी 17 से 18 किस्तें प्राप्त हो चुकी हैं.”
खेती करने वाले मंटू ने बताया, “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का हमें बहुत फायदा होता है. कभी-कभी हमारे पास पैसा नहीं होता है, उस स्थिति में योजना के तहत मिलने वाले पैसे से हम खाद और बीज खरीद पाते हैं. योजना का पैसा सीधे हमारे बैंक अकाउंट में आता है. पीएम मोदी को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.”
एक अन्य किसान मनमत ने बताया, “हमें अभी तक इस योजना की 18 किस्तें प्राप्त हो चुकी हैं. जरूरत पड़ने पर कर्ज नहीं लेना पड़ता है. योजना से हमें बहुत सारी सहूलियत है. सरकार को हम इसके लिए धन्यवाद बोलते हैं.”
–
एससीएच/एकेजे