भूख हड़ताल से पहले किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चंडीगढ़, 26 नवंबर . किसानों की मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने वाले किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वो एमएसपी और कर्ज माफी को लेकर भूख हड़ताल पर बैठने वाले थे. आंदोलन में शामिल किसान कह रहे हैं कि उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है तो वहीं पंजाब पुलिस का दावा है कि उनको लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर मीडिया से रूबरू हो बोले, “हमें जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, पुलिस ने डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर से रात 2 से 2:30 बजे के बीच में हिरासत में ले लिया. इस दौरान, कई पुलिसकर्मी आपस में हिंदी में भी बातचीत करते हुए दिखे.”

इस बीच, उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह सरकार अक्सर हम पर यह आरोप लगाती है कि किसान शांतिपूर्ण आंदोलन नहीं करते. मैं आपको बता दूं कि 9 महीने बीत चुके हैं. लेकिन, अभी तक हमारी एक भी मांगें नहीं मानी गई है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सरकार किसानों को लेकर कितनी फिक्रमंद है. इसके विपरीत हमारे किसान भाइयों पर जुल्म ढाया गया. सैकड़ों किसानों पर हमला किया गया. इस दौरान कई किसान जख्मी हुए. लेकिन, अब जब हम सभी किसान एकजुट होकर शांतिपूर्वक अपनी बात सरकार के सामने रखना चाहते हैं, तो ये लोग जबरन डल्लेवाल को उठा ले गए. कहां लेकर गए हैं, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.”

उन्होंने आगे कहा, “पंजाब सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो सामने आकर यह सार्वजनिक करें कि डल्लेवाज को हिरासत में लेने में पंजाब पुलिस का कितना योगदान रहा. उनको हिरासत में लेने में आखिर पुलिस ने किस मानक का पालन किया है. इस बारे में जानकारी होनी चाहिए. जहां पर डल्लेवाल जी को हिरासत में रखा गया है, उस जगह की जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “मैं सरकार से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द डल्लेवाल जी को रिहा किया जाए, नहीं तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इसके गंभीर परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही हम देश के किसानों और मजदूरों से आह्वान करते हैं कि वो बड़ी संख्या में पहुंचे, ताकि हम लोग इस सरकार के दमन का मुकाबला कर सके.”

वहीं, जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिए जाने को लेकर पंजाब पुलिस का भी बयान सामने आया है. डीआईजी पटियाला रेंज एमएस सिद्धू ने कहा, “वो बहुत ही वरिष्ठ किसान नेता हैं, वो बुजुर्ग हैं. उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.”

एसएचके/केआर